दो दिनों से व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज मिल रहा था कि अपने बहुजन समाज के आर्थिकरूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए MPBS India org की छात्रवृत्ति योजना।
क्योंकि यह अपने समाज से जुड़े छात्रों की भलाई की बात है तो बड़े भईया ने स्पेशली इसके बारे मे पोस्ट बनाने को बोला।
अतः इसकी अधिक जानकारी के लिए
संस्था से जुड़े ओमवीर जी से फोन पर बातचीत की उन्होंने हमें बताया कि पिछले 2 वर्षों से यह छात्रवृत्ति योजना चल रही है। धीरे-धीरे संस्था अपनी क्षमता के अनुसार कार्य कर रही है। इस बार 4 से 5 छात्रों को अधिकतम पचास - पचास हजार रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान करने की व्यवस्था रहेगी। भविष्य मे यह दायरा बढ़ेगा। साथ ही यह अपने समाज के सम्पन्न और सक्षम लोगों के संस्था से जुड़ने व आर्थिक सहयोग पर भी डीपेन्ड करेगा।
हम आशा करते हैं कि यह प्रयास आगे बढ़ेगा, जिससे अपने तबके के छात्रों को मदद मिलती रहे और लोग जुड़े सहयोग करें। हमारी शुभकामनाऐं।
यह रहा का व्हाट्सएप्प का वो मैसेज फोटो रूप में और नीचे इसका टेक्स्ट वर्जन भी काॅपी पेस्ट किया जा रहा है।
अगर आप देश में किसी भी ऐसे छात्र छात्रा को जानते हैं जिसने विकट सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद, पढाई के लिए अपनी दृढ इच्छा शक्ति, लगन एवं योग्यता के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं जीजीविषा दिखाई है और वर्तमान में उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने के लिए या अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो #Mission_Pay_Back_to_Society (MPBS) ऐसे जरूरतमंद बच्चों को #स्याजीराव_गायकवाड़, #सावित्री_बाई_फूले एवं #जोतिबा_फूले छात्रवृति देकर उनका यथासंभव प्रोत्साहन एवं उचित मार्गदर्शन कर रही हैं। हमारी वेबसाइट www.mpbsindia.org पर जाकर ऐसे विद्यार्थी अपना पंजीयन तुरंत करा सकते हैं या हमें 98180-13880, 98107-26588, 99996-59788, 98188-25621 पर सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
जो साथी इस #मुहिम_के_साझेदार बनना चाहते हैं उनका भी स्वागत है।
इसके लिए आवेदन 30 जुलाई 2020 से स्वीकार किए जा रहे हैं। मैसेज के अनुसार यह स्कॉलरशिप हायर एजुकेशन के लिए है।
यह संस्था गाजियाबाद- हापुड मे स्थित है तो यह मानकर चला जा सकता है कि दिल्ली NCR और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बच्चों के लिए यह एक संभावित ऑप्शन हो सकता है।
ओमवीर जी के अनुसार MPBS अखिल भारतीय स्तर पर मदद करती आ रही है, शर्त यही है कि छात्र टाॅपर हो।
इसके अलावा यह संस्था उच्च सरकारी सेवाओं जैसे IAS, IPS के लिए रेगुलर कोचिंग भी करवाती है। कोरोना की वजह से अभी केवल बाॅयज़ की क्लासेज़ चालू हैं।पहले अस्थाई व्यवस्था के तहत गर्ल्स की सिविल सर्विसेज़ की कोचिंग करवाई जा रही थी।
आशा है, भविष्य मे भी यह सुविधायें अपने समाज के बच्चों को उपलब्ध करवाती रहेंगी।
बहुत बढ़िया 👍👍👍